मेरठ धर्म ड्रम कांड के बाद लगातार पत्नी पीड़ित पति की शिकायत सामने आ रही हैं । जिसमें कल जहां जबलपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पति अपनी पत्नी की करतूत को ब बयां रहा था, वही ताजा मामला ग्वालियर का सामने आया है जिसमें पति ने पोस्टर लेकर जान बचाने की गुहार लग रहा है लग रहा है
[31/3, 07:55] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे जबलपुर: मेरठ के ड्रम कांड के बाद ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सता रहा है. अमित कुमार सेन नाम के युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह एक के साथ लिव-इन में रह रही है. जब अमित ने इसका विरोध किया तो पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
पत्नी घर छोड़ कर , बॉयफ्रेंड के साथ रह रही
ग्वालियर के मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाले अमित सेन की शादी के बाद भी उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड थे. फिलहाल वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है और छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई है. अमित का आरोप है कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी.
पुलिस नहीं सुन रही शिकायत
अमित ने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान होकर वह ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गए. उन्होंने CM से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मेरठ के ड्रम कांड की तरह उनकी भी हत्या हो सकती है.
पुलिस कहना कोई शिकायत नहीं आई है
इस मामले में जानकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि अमित थाने पर कोई शिकायत लेकर नहीं आया. पुलिस ने कहा कि अगर उसने पहले कोई आवेदन दिया होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अमित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
No comments:
Post a Comment