माढ़ोताल में हत्या के आरोपी गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 13, 2025

माढ़ोताल में हत्या के आरोपी गिरफ्तार

       

 


प्रथम टुडे जबलपुर :--
  कल रात को माढ़ोताल मैं हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने आज दोपहर को गिरफ्तार कर लिया । कल रात को 45 वर्षीय बच्चू राम की हत्या कुछ लोगों द्वारा डंडे और राड से हमला करके कर दी गई थी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चू मजदूरी करता है वह कल मजदूरी करके आकर घर में खाना खा रहा था. तभी पुरानी बुराई को लेकर क्षेत्र के ही युवक राजू चौधरी उर्फ राजा, मुकेश के साथ सर्वेश चौधरी नामक युवक पहुंचे और बच्चू को घर से गाली देकर बाहर बुलाया । जैसे ही बच्चू बाहर निकाल उसको इन तीन के अलावा दो अन्य ने घेरकर  लोहे की राड एवं लाठी डंडों से हमला करके घायल कर दिया ।  बच्चू के चिल्लाने पर उसके बच्चे बाहर निकले और उन्होंने देखा कि उनको देखते ही आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. घायल को तुरंत जिला अस्पताल विक्टोरिया एवं वहां से मेडिकल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चू को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मामला दर्ज पर हत्या के आरोपियों को आज दोपहर में ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है की हत्या के पीछे आखिर और क्या कारण था । पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे और लोहे की राड को भी जप्त कर लिया है.

No comments:

Post a Comment