प्रथम टुडे जबलपुर बरेला थाने में आज सूचना प्राप्त हुई थी दो लोग एक बैग में अवैध रूप से कुछ सामग्री ले जा रहे हैं. थाने में सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा द्वारा तुरंत बताए हुए स्थान पर टीम रावण की गई । बताइए स्थान पर जैसे की बरेली थाने की पुलिस पहुंची तो दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस द्वारा दोनों को पीछा करके जब पकड़ा गया तो एक युवक के बाग से पीले पन्नी मैं लिपटा हुआ गांजा प्राप्त हुआ । दोनों लोगों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम विजय बैरागी, दूसरे ने अपना नाम सुमित जावड़ेकर, बताया दोनों के पास से कल 11 किलो गांजा जप्त किया गया है, पुलिस द्वारा अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह गांजा कहां से लेकर आए थे और किसको देने जा रहे थे.
No comments:
Post a Comment