क्राइम ब्रांच एवं तीन थानों की संयुक्त कार्यवाही में युवकों फायर आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 24, 2025

क्राइम ब्रांच एवं तीन थानों की संयुक्त कार्यवाही में युवकों फायर आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

 



 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरखपुर और गढ़ा में पिस्टल लेकर घूम रहे तीन बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि गोरखपुर आजाद चौक और एफसीआई गोदाम के पास दो बदमाश पिस्टल लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में धूम रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने थाना पुलिस के साथ मौके पर दबिश देकर आजाद चौक से सोनू कोरी को एक पिस्तौल, कारतूस के साथ व एफसीआई


गोदाम के पास से शेखर उर्फ शेखू चक्रवर्ती को एक पिस्तौल, कारतूस के साथ दबोच लिया। इसके बाद देर रात गढ़ा थानाक्षेत्र के सैनिक सोसायटी में पिस्तौल लेकर दहशत फैला रहे सिद्धांत चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन लोगों ने पिस्तौल कहां से खरीदी और किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। कार्रवाई के दौरान एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधानआरक्षक अटल जांगेल, वीरेंद्र सिंह, सत्य सेन, अमित पटेल, आरक्षक त्रिलोक, राजेश, विनय सहित अन्य शामिल थे।

No comments:

Post a Comment