झारखंड एवं उत्तर प्रदेश होली के। दौरान दो पक्षो में बवाल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 15, 2025

झारखंड एवं उत्तर प्रदेश होली के। दौरान दो पक्षो में बवाल


 [15/3, 08:14] Anurag Dixit: 

प्रथम टुडे rastryi. :-- झारखंड   जमदेशपुर शहर के बागबेड़ा   थाना क्षेत्र में एक युवक को घर के बाहर गोली मारी. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक पैदल ही फरार हो गये. इस मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को तीन गोली लगी है टीएमएच में उनका इलाज चल रहा है.बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहर्गुट्टू कल्पनापुरी इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय महेश प्रसाद को घर से बाहर बुलाकर चार की संख्या में आये युवकों ने गोली मार दी. इसके बाद वो सभी मौके से फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक महेश प्रसाद के दोस्त बताये जा रहे हैं. घायल युवक महेश प्रसाद खुद टीएमएच अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक महेश प्रसाद के साथ कुछ दिन पूर्व उसके ही साथियों के साथ विवाद हुआ था. होली की शाम उसके साथी महेश प्रसाद के घर पहुंचे और घर में तोड़फोड़ की इस दौरान महेश के साथ उनकी हाथापाई भी हुई. जिसके बाद युवकों ने महेश प्रसाद को घर से बाहर लेकर निकले और उस पर फायरिंग कर दी. महेश को तीन गोली लगी है.गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गए. जबकि तीन गोली लगने के बाद महेश प्रसाद खुद से टीएमएच अस्पताल पहुंचे. इस घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के घर वालों से बात कर मामले की जानकारी ली है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर ली है. इधर टीएमएच में बस्ती वालों की भीड़ जमा हो गई है.

इस मामले को लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि पुराने विवाद में दोस्तों ने ही महेश प्रसाद को गोली मारी है, महेश को तीन गोली लगी है, उनका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी युवकों की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

इधर यूपी में भी बावल होली के दौरान भड़की हिंसा

[15/3, 09:16] Anurag Dixit




 उत्तर प्रदेशके :--देवरिया में होली के दौरान नोंक-झोंक के बाद डुमरी चौराहे पर दो पक्षों की भिड़ंत हो गई। उनके बीच जमकर लाठियां चटकने लगी। बीच सड़क लाठियां चलते देख चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो एंबुलेंस पर लाद कर घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

होली के दौरान रामपुर कारखाना कस्बे में मीट खरीदने जा रहे एक युवक को बिना वजह कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। इसी तरह धुस मोहल्ले में भी मारपीट में एक युवक को हाथ में पहने कड़े से किसी ने सिर में मार दिया। तीसरी घटना कस्बे के बड़ी बाजार के पास हुई। शाम को डुमरी चौराहे पर दो पक्षों में कहा सुनी के बाद बीच सड़क पर परिजन भी जुट गए। जल्दी ही दोनों पक्षों के बीच चल रही नोंक-झोंक मारपीट में तब्दील हो गई।

घर आसपास होने की वजह से दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े। बीच सड़क एक दर्जन से अधिक युवकों के बीच लाठियां चलाते देखा चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। राहगीर अपने वाहन रोक कर किनारे हो गए। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स चौराहे पर पहुंच गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दो सरकारी एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

 में घुस गए घायलों के परिजन

बीच सड़क हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। चौराहे पर हुई मारपीट के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुजूम उमड़ पड़ा। चिकित्सक डॉ तय्यब अली, फार्मासिस्ट इरशाद अली, स्टाफ नर्स महेंद्र ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान भीड़ ओपीडी कक्ष में भी घुस गई। भीड़ को अस्पताल परिसर से बाहर निकलने में पुलिस कर्मियों को कड़ी 

दोनों पक्षों से सात लोग घायल

मामूली विवाद के बाद डुमरी चौराहे पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए। इनमें श्रीराम यादव (उम्र 22 साल) , विकास यादव (उम्र 22 साल), छोटेलाल (उम्र 45 साल), राहुल यादव (उम्र 24 साल) और कमलावती (उम्र 40 साल), विशाल (उम्र 24 साल), भरथ (उम्र 30 साल) और राजेश (उम्र 30 साल) घायल हो गए। दोनों पक्षों से पांच लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सक डॉक्टर तैयब अली ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

No comments:

Post a Comment