प्रथम टुडे जबलपुर :-- हनुमान ताल थाना अंतर्गत बड़ी खेरमाई के सामने मिनी ट्रक मार्बल अनलोड करते समय एक मजदूर के पर मार्बल के नीचे दब गए। जिसके बाद मजदूर को पहले जिला अस्पताल विक्टोरिया फिर गंभीर हालत मेडिकल रेफर किया गया है।
हनुमान ताल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 करीब उजारपुरवा निवासी कुंजीलाल धुर्वे मिनी ट्रक ड्राइवर के साथ बलदेवबाग से बड़ी खेरमाई के समाने निर्माणधीन मकान में मार्बल अनलोड करने आया था। बताया जाता है, जैसे ही आधा मार्बल अनलोड हुआ वैसे ही अचानक एक तरफ का मार्बल की बड़ी बड़ी सीट उसके उपर पलट गई। जिसके कारण कुंजीलाल के दोनों पैर उसमें दब और वह रूप से घायल हो गया। इसके बाद कुंजीलाल को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर किया गया है।
No comments:
Post a Comment