पुलिस के ऑपरेशन शिकंजा में फंसा शराब तस्कर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, March 15, 2025

पुलिस के ऑपरेशन शिकंजा में फंसा शराब तस्कर


 


प्रथम टुडे जबलपुर:--   पुलिस अधीक्षक में सभी शहर एवं देहात के थानों अवैध रूप से मादक पदार्थों का धंधा करने वालों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए थे । इसी के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा ऐसे लोग जो अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं इनके ऊपर कारवाई करने के आदेश दिए गए थे. इसी परिपालन में क पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि कौन सा ग्राम खमदेही में महेंद्र सिंह लोधी द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा भारी मात्रा में शराब रखे हुए हैं और उसका विक्रय होली के त्यौहार को देखते हुए कर रहे हैं । पुलिस में बताए हुए स्थान पर जब दबिश जी तो आरोपियों के पास से 59 पेटी देसी शराब जप्त हुई. पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के ऊपर34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज पर गिरफ्तार कर लिया गया है ।

No comments:

Post a Comment