up date [31/3, 13:40] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए की संख्या में हिंदू संगठन के द्वारा रांझी थाने का घेराव कर दिया गया । हिंदू संगठनों का कहना था कि मंडला से करीब एक सैकड़ा आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए जबलपुर लाया गया था ।
इसके बाद जैसे ही हिंदू परमात्मा को पता चला उन्होंने पूरे लाए गए आदिवासियों के साथ रांझी थाने का गिराव कर दिया, वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर मामला सही पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी
[31/3, 13:40] Anurag Dixit: थ
No comments:
Post a Comment