ओफके फैक्ट्री में घुसे तेंदुए को वन विभाग एवं फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने किया रेस्क्यू - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 27, 2025

ओफके फैक्ट्री में घुसे तेंदुए को वन विभाग एवं फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने किया रेस्क्यू



प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सुबह करीब 11:00 बजे एफ सेक्शन में एक तेंदुआ यहां बने डिपो में प्रवेश कर गया ।  वैसे तो खमरिया क्षेत्र हमेशा से तेंदुए के लिए जाना जाता है यहां अक्सर तेंदुआ अपने परिवार के साथ देखे गए हैं, इसलिए यहां हमेशा वन विभाग की टीम एवं यहां पर स्थित फैक्ट्री की सुरक्षा कर्मी इस बात का ध्यान रखते हैं कि ना ही तेंदुए को और ना ही उसके कारण किसी आदमी को नुकसान पहुंच सके ।

 लेकिन आज दिन में 11:00 बजे अचानक फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल या वन विभाग की टीम के अनुसार बाउंड्री से लगे
पेड़ की मदद से तेंदुआ फैक्ट्री के अंदर प्रवेश कर गया और यहां एफ 6 के क्षेत्र में बने एक डिपो के अंदर प्रवेश कर गया, तेंदुए के डिपो में प्रवेश करते ही कर्मचारी दहशत में आ गए थे । 

 दोनों तरफ के दरवाजे बंद करके तेंदुए को किया रेस्क्यू

 जैसे ही तेंदुए में डिपो के अंदर प्रवेश किया वैसे ही यहां के कर्मचारियों द्वारा डिपो के दोनों गेट बंद कर दिए गए, जिसके कारण तेंदुआ उसी के अंदर कैद होकर रह गया था । इसके बाद कर्मचारियों द्वारा फैक्ट्री की सुरक्षा टीम को खबर की गई और वन विभाग की टीम को भी खबर की गई, दोनों टीमों द्वारा सावधानीपूर्वक तेंदुए को बेहोश करके उसे पकड़ा गया । 

 वेटरनरी कॉलेज लाया गया तेंदुआ 

 रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुऐ को लेकर वेटरनरी कॉलेज लेकर पहुंची, यहां तेंदुए के पहुंचते ही वेटरनरी कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी उसे देखने पहुंच गए थे ।  वेटरनरी कॉलेज के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि तेंदुए की उम्र करीब डेढ़ से 2 वर्ष की है और यह पूर्ण व्यस्त तेंदुआ है ।  वन विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि कल तक तेंदुआ वेटरनरी कॉलेज में रहेगा उसके बाद उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment