आज फिर दो थानों में तो देसी पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

आज फिर दो थानों में तो देसी पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार


 शहर में लगातार पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्या के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  क्राइम  सोनाली दुबे के नेतृत्व में अवैध रूप से फायर आर्म्स लेकर घूमने वाले अपराधियों पर नकैल कसने का काम किया जा रहा है । जिसमें क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा लगातार शहर में अवैध रूप से फायर आर्म्स लेकर घूमने वाले अपराधियों को चुन चुन कर पकड़ा जा रहा है ।                  

  पिछले दो-तीन माह में करीब 40 से 45 फायर आर्म्स हुए हैं जप्त      


 प्रथम टुडे जबलपुर  :==लगातार पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सोनाली दुबे अपराध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शैलेश मिश्रा की टीम फायर आर्म्स एवं नशे के सौदागरों पर कार्यवाही कर रही है । 

 आज भी गोरखपुर एवं गढ़ा थाना अंतर्गत दो युवकों को फायर आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार 

 गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया आज दिनांक 24 को क्राइम ब्रांच को मुकुल से सूचना मिली थी, मदन महल दरगाह के पास एक युवक देसी पिस्टल रखें कोई गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है । क्राइम ब्रांच एवं गढ़ा थाना प्रभारी में एक टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी की तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ कर पूछने पर उसने अपना नाम सिद्धांत चक्रवर्ती बताया, तलाशी लेने पर कमर में दाहिनी तरफ कमर में लोडेड  देसी पिस्टल खोंसे हुऐ था. पुलिस में सिद्धांत को गिरफ्तार करके 25/27 की कार्यवाही करते हुए उससे पूछताछ की जा रही है कि वह या पिस्टल कहां से लेकर आता है और इसकी कौन से अपराध करने की मंशा थी            दूसरी घटना में थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी एक युवक चिंटू चिकन वाले के कपड़े के पीछे इमली के पेड़ के नीचे एक लड़का हरि काली टी-शर्ट एवं कई लोअर पहना हुए खड़ा है मुखबिर ने यह भी बताया कि इसके पास एक पिस्टल भी है. पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर घिराबंदी करके युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम शेखर चक्रवर्ती बताया तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद हुए पुलिस में शेखर को गिरफ्तार करते हुए 25/27 का मामला दर्ज किया है

No comments:

Post a Comment