जबलपुर में भीषण ट्रेन हादसा मौके पर रवाना हुई दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची ( मॉक ड्रिल ) - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 28, 2025

जबलपुर में भीषण ट्रेन हादसा मौके पर रवाना हुई दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची ( मॉक ड्रिल )

 


 प्रथम टुडे जबलपुर :--कल रात अचानक स्टेशन में ट्रेन हादसा होने के समय बजाने वाला सायरन अचानक ट्रेन में गूंजने लगा । जैसे ही सायरन गुंजा वैसे ही रेलवे का स्टाफ सजग हो गया और तुरंत थी राहत बचाव ट्रेन में बचाव दल के पूरे सदस्य हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए ।

लोगों को पता चला कि जबलपुर डिविजन में गोसलपुर में ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें ट्रेन पटरी से उतर गई है, और जैसे ही बचाव दल को यह जानकारी मिली वह मौके पर रवाना हो गया है । मौके पर पहुंचते ही बचाव डालने तुरंत ट्रेन में फंसे यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम की मदद से निकलना चालू कर दिया जिसमें एक यात्री की मौत और 19 यात्री घायल बताए गए             

लोगों ने ली राहत की सांस और बचाव दल का ताली बजाकर किया स्वागत

 इस दौरान जब लोगों देखा कि एनडीआरएफ की टीम और रेलवे की बचाव दल की टीम द्वारा लोगों को बचाया जा रहा है और मेडिकल अस्पताल पहुंचाने की कवायद की जा रही है । उसके बाद जब लोगों को पता चला कि यह केवल एक मॉक ड्रिल थी जिसमें बचाव दल की सजगता और उनको ऐसे समय में कैसे लोगों को बचाना है इसकी प्रैक्टिस की जा रही थी, जब गोसलपुर में उपस्थित जनसमूह को यह पता चला तो उन्होंने ताली बजाकर और भारत माता की जय कहकर सभी बचाव दल के सदस्यों का स्वागत किया

No comments:

Post a Comment