अब अजय सराफ होंगे सराफा एसोसिएशन के नए अध्यक्ष - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, March 26, 2025

अब अजय सराफ होंगे सराफा एसोसिएशन के नए अध्यक्ष




प्रथम टुडे जबलपुर
:--  आज सराफा एसोसिएशन की आम चुनाव में आमसभा संपन्न हुई और इसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई ।                           सर्राफा एसोसिएशन के चुनाव में चुनाव मुख्य अधिकारी कैलाश ताम्रकार एडवोकेट सुनील सोनी जिनको सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी चुना गया था । कल चुनाव के लिए नामांकन पत्र की अंतिम तारीख थी मंगलवार तक वर्तमान अध्यक्ष राजा श्रॉफ के मार्गदर्शन में 28 लोगों ने पूरी पैनल के फॉर्म जमा किए गए, आज तारीख 26 को दिन बुधवार को स्कूटी के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई । जिसमें अध्यक्ष अजय सराफ बख्तावर उपाध्यक्ष महेंद्र ओसवाल मीनू, नवीन सराफ बंटी को चुना गया, वही सह मंत्री के के सुहाने, विवेक अग्रवाल रिंकू को चुना गया ।

 पिछले कार्यकाल के 4 साल के अध्यक्ष राजा सराफ को सभी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके बिजली कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है । नवीन कार्यकारिणी भी चुनी गई लगभग इस कार्यकारिणी में सभी नए सदस्यों को मौका मिला जिसमें संतोष सोनी मगरमुहा, प्रमोद सोनी कल्लू, मा मंगल कलर्स, राजेश सराफ मुखिया, संजय सोनी सिलौडी, बालकृष्ण सराफ, दीपक सोनी, सतीश केसरवानी, विवेक सराफ, सुरेंद्र सोनी, सत्येंद्र सोनी, रतनदीप सराफ, रजत सिंघाई, योगेश सोनी, कमल जौहरी, रूपेंद्र बिलैया, प्रांजुल सराफ, अमित अग्रवाल, आशीष सोनी, रामदास सोनी, राहुल जड़िया, सभी पदाधिकारी ने सर्राफा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही है

No comments:

Post a Comment