पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाले सभी विद्रोही मारे गए - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 13, 2025

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाले सभी विद्रोही मारे गए

 



 प्रथम टुडे Rastriy:--  अधिकारियों ने दावा किया है कि बोलन में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सभी विद्रोही मार दिए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने 300 से अधिक बंधकों को बचाया है, हालांकि कुछ मारे गए। एपी ने बताया कि हताहतों के बारे में विवरण अभी तक नहीं बताया गया है। इससे पहले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी थी कि हाइजैक की गई ट्रेन में बीएलए के लड़ाके यात्रियों के बीच सुसाइड जैकेट पहनकर बैठे थे। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही थी। रॉयटर्स ने यह भी जानकारी दी है कि बीएलए ने एक बयान के जरिए दावा किया है कि उसने पचास बंधकों को मार दिया है।

 पाकिस्तान में मंगलवार को बलूचिस्तान की आजादी की डिमांड कर रहे बीएलए से जुड़े लोगों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बीएलए से जुड़े विद्रोहियों ने मंगलवार की दोपहर को बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में उसे रोक लिया। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहीद रींद ने बताया कि जब तक सभी यात्री रेस्क्यू नहीं कर लिए जाते ऑपरेशन चलता रहेगा।

क्या है BLA विद्रोहियों की डिमांड? – बीएलए ने ट्रेन हाईजैक करन के बाद 48 घंटों का अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा था कि वो मांगे पूरी न होने पर बंधकों को मार देंगे। उन्होंने डिमांड की है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा किडनैप किए गए बलूच राजनीतिक कैदियों, कार्यकर्ताओं और लापता व्यक्तियों को रिहा कर दिया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान ने अगर मिलिट्री एक्शन लिया तो सभी बंधकों को मारने के साथ ही ट्रेन को खत्म कर दिया जाएगा।

रेस्क्यू किए गए यात्री बोले – कभी नहीं भूल पाएंगे खौफनाक मंजर

ट्रेन से रेस्क्यू किए गए यात्री यात्री मुश्ताक मोहम्मद ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमले के उस खौफनाक मंजर को वह कभी भुला नहीं पाएंगे। मुश्ताक उन यात्रियों में शामिल हैं जिन्हें यात्री ट्रेन पर ब्लूच आतंकवादियों के हमले के बाद बचाया गया। मुश्ताक ने कहा, “हमले की शुरुआत में एक ‘बड़ा विस्फोट’ हुआ।” उसने कहा, “इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई जो एक घंटे तक जारी रही। यह ऐसा मंजर था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।”

 खत्म हो गया रेस्क्यू ऑपरेशन?

बोलन में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सभी विद्रोही मार दिए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने 300 से अधिक बंधकों को बचाया है, हालांकि कुछ मारे गए।

 क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने X पर पोस्ट कर कहा – मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बारे में नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया।

पूरा देश इस नृशंस कृत्य से बहुत सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है – ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें पाकिस्तान के शांति के संकल्प को नहीं हिला पाएंगी।


मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ दे। दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम भेजा जा चुका है।

 आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन

जीओ न्यूज की खबर के अनुसार, बलूचिस्तान के बोलन जिले में जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों को मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि अधिकांश बंधकों को मुक्त कर दिया गया है।

 बीएलए का दावा – पचास बंधकों को मारा

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि बीएलए ने एक बयान के जरिए दावा किया है कि उसने पचास बंधकों को मार दिया है।

 क्या कुछ बंधकों मारे गए?

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बीएलए के हमले में कुछ बंधकों की मौत हो गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले में ज्याद डिटेल नहीं दी है। प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि अगर अधिकारी जेल में बंद आतंकवादियों को रिहा करने पर सहमत हो जाएं तो समूह यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार है। सरकार की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है, जिसने अतीत में ऐसी मांगों को खारिज कर दिया है।

: क्या सौ से ज्यादा लोग मारे गए?

रॉयटर्स के एक पत्रकार ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर करीब 100 खाली ताबूतों को देखा। यहीं जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।

 बहुत सावधानी से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

पाकिस्तान सरकार में मंत्री तलाल चौधरी ने बताया कि यह अभियान बहुत सावधानी से चलाया जा रहा है ताकि बंधकों, महिलाओं और बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने बताया कि लगभग 70 से 80 हमलावरों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया था।

: सुसाइड जैकेट पहनकर बैठे हैं बीएलए के लड़ाके

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि हाइजैक की गई ट्रेन में बीएलए के लड़ाके यात्रियों के बीच सुसाइड जैकेट पहनकर बैठे हैं। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

 रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि जब तक सभी यात्रियों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। रिंद ने कहा कि बंधक स्थिति के कारण सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती जैकेट पहने कुछ उग्रवादियों ने महिलाओं और बच्चों को एकत्र कर उन्हें अपने पास बैठने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावरों के साथ महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के कारण अभियान को बेहद सावधानी से अंजाम दिया जा रहा है।

 पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं की

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों एवं उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया। BLA ने छह सैनिकों की हत्या कर दी हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं की है।

विद्रोहियों ने महिलाओं और बच्चों को जाने दिया

ट्रेन से रेस्क्यू किए गए यात्री मोहम्मद अशरफ ने कहा कि आतंकवादियों ने बुजुर्गों, नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को जाने दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यात्री बहुत डरे हुए थे, यह कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था।’’ अशरफ ने कहा, ‘‘मेरे अनुमान के अनुसार, वे (चरमपंथी) अपने साथ करीब 250 लोगों को ले गए थे और हमलावरों की संख्या करीब 1,100 थी।’’ 

 गोलीबारी बंद होेने के बाद डिब्बों में घुसे बीएलए के लोग

ट्रेन से रेस्क्यू किए गए मुश्ताक ने बताया कि गोलीबारी धीरे-धीरे बंद हो गई और हथियारबंद लोग ट्रेन के डिब्बों में घुस आए। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ लोगों के पहचान पत्र देखने शुरू कर दिए और उनमें से कुछ को अलग कर दिया। तीन आतंकवादी हमारे डिब्बे के दरवाजों पर पहरा दे रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि वे आम नागरिकों, महिलाओं, बूढ़े और बलूच लोगों से कुछ नहीं कहेंगे।’’

मुश्ताक ने कहा कि हमलावर आपस में बलूची भाषा में बात कर रहे थे और उनका नेता उनसे बार-बार कह रहा था कि वे सुरक्षाकर्मियों पर खास नजर रखें और वे हाथ से निकलने न पाएं। इशाक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे डिब्बे से कम से कम 11 यात्रियों को नीचे उतारा और कहा कि वे सुरक्षाकर्मी हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने विरोध करने की कोशिश की जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया और फिर गोलियों की आवाज आई। इसके बाद डिब्बे में मौजूद सभी लोगों ने उनके निर्देशों का पालन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे मुझे जाने नहीं दे रहे थे लेकिन जब मैंने उन्हें बताया कि मैं तुर्बत (बलूचिस्तान) का निवासी हूं और मेरे साथ बच्चे एवं महिलाएं हैं तो उन्होंने मुझे भी जाने दिया।’’

 यात्री बोले – गोलीबारी करीब 50 मिनट तक चली होगी

 ट्रेन के डिब्बा संख्या सात में सवार इशाक नूर नाम का यात्री अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ क्वेटा से रावलपिंडी जा रहा था। इशाक नूर ने कहा, ‘‘विस्फोट इतना जोरदार था कि ट्रेन की खिड़कियां एवं दरवाजे हिल गए और मेरे पास बैठा मेरा एक बच्चा नीचे गिर गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी करीब 50 मिनट तक चली होगी… इस दौरान हम सांस तक नहीं ले पा रहे थे, हमें नहीं पता था कि क्या होगा।’’

: यात्री बोले – कभी नहीं भूल पाएंगे खौफनाक मंजर

ट्रेन से रेस्क्यू किए गए यात्री यात्री मुश्ताक मोहम्मद ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमले के उस खौफनाक मंजर को वह कभी भुला नहीं पाएंगे। मुश्ताक उन यात्रियों में शामिल हैं जिन्हें यात्री ट्रेन पर ब्लूच आतंकवादियों के हमले के बाद बचाया गया। मुश्ताक ने कहा, “हमले की शुरुआत में एक ‘बड़ा विस्फोट’ हुआ।” उसने कहा, “इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई जो एक घंटे तक जारी रही। यह ऐसा मंजर था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।”

 आपातकालीन डेस्क स्थापित की

पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क स्थापित की है क्योंकि चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि बंधकों को सुरक्षा बलों ने छुड़ाया है। जिस इलाके में ट्रेन को रोका गया है, वहां के जिला पुलिस अधिकारी राणा मोहम्मद दिलावर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में करीब चार से पांच सरकारी अधिकारी सवार थे।

पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला: 27 आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक सुरंग में बलूच आतंकवादियों द्वारा एक यात्री ट्रेन पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया।

 शहबाज शरीफ ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और कहा है कि सुरक्षा अधिकारी आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। पाक गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमलावरों को पाकिस्तान का दुश्मन बताया है और देश को अस्थिर करने की उनकी साजिश को नाकाम करने की कसम खाई है।

: ट्रेन कैसे हुई हाईजैक?

ट्रेन क्वेटा से खैबर-पख्तूनख्वा में पेशावर जा रही थी। एक सुरंग में उस पर गोलीबारी की गई। इसमें कई यात्री घायल हो गए। इसी दौरान ट्रेन को हाईजैक किया गया।

 जानें क्या है BLA की मांग

हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूच राजनीतिक कैदियों, कार्यकर्ताओं और लापता लोगों की रिहाई की मांग की है। सेना ने 48 घंटे के भीतर जिन्हें पकड़ा है, उन्हें रिहा करने की मांग की गई है। इसने धमकी दी है कि अगर सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो बंधकों को मारना शुरू कर दिया जाएगा।

 बंधक ने बयां किया खौफनाक मंजर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस टेन को हाईजैक कर लिया। मोहम्मद बिलाल ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, ‘मैं यह बताने के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं कि हम कैसे बच निकले। यह भयानक था।” जानें बंधक ने क्या कहा

 विद्रोहियों को मार गिराया गया

BLA ने पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब 27 विद्रोहियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया है।

2  सुसाइड बॉम्बर्स की वजह से सावधानी से ऑपरेशन

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुसाइड बॉम्बर्स की मौजूदगी के कारण ऑपरेशन को बेहद सावधानी से अंजाम दिया जा रहा है ताकि बंधकों की जान को कोई नुकसान न पहुंचे।

सुसाइड जैकेट पहनकर ट्रेन में मौजूद हैं BLA के बॉम्बर

पाकिस्तान सेना बंधकों को रिहा करवाने के लिए कोशिश कर रही है। लेकिन खबर है कि ट्रेन के अंदर BLA के विद्रोही सुसाइड जैकेट पहन कर बैठे हैं

 जरदारी ने ट्रेन पर हुए हमले की निंदा की

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने बलूचिस्तान में ट्रेन पर हुए हमले की निंदा की है। जियो टीवी के अनुसार पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने कहा, “आतंकवादी पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना एक कायरतापूर्ण कृत्य है।”

 155 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

BLA ने पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब 16 विद्रोहियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया है।

 संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की हमले की निंदा

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बीएलए द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है और बंधकों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया है।

 450 यात्री और कर्मचारी संपर्क से बाहर

पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के 450 यात्री और कर्मचारी अब भी संपर्क से बाहर हैं और हमले में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान सेना ने राहत के लिए विशेष ट्रेन भेजी है, जिसमें सैनिकों और डॉक्टरों की टीम भी है।

 अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे- BLA

BLA ने यह भी धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे। हालांकि पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई कर रहा है।

 30 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

BLA ने दावा किया है कि उसने 214 यात्रियों के बंधक बना लिया है और पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब 16 विद्रोहियों को मार गिराया और 104 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया है।

 BLA ने किया ट्रेन हाईजैक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया। इसमें करीब 500 यात्री सवार थे। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

No comments:

Post a Comment