महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन में होली के मौके पर उड़े अबिर गुलाल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 14, 2025

महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन में होली के मौके पर उड़े अबिर गुलाल

 


 प्रथम टुडे जबलपुर           महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन* के प्रांगण में  होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य *श्री नीलेश कुमार पांडेय जी* के मार्गदर्शन में रंगारंग  सांस्कृतिक गतिविधियां संपन्न हुईं जिसमें अभिभावक गणों ने जोर शोर से भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि श्री विकास शर्मा जी एडिशनल एडवोकेट जनरल एवं   अन्य अतिथि  श्री अनुराग दीक्षित मुख्य संपादक प्रथम टुडे श्री बी एल रजक, श्री नरेश चौधरी एवं श्रीमती शशिकांता सिंग वूमेन इंटरप्रिन्योर (महिला नवाचारी)और समाज सेविका एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। विद्यालय की शिक्षिका सुश्री श्रिट जैज़ के निर्देशन में बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती जूही बैनर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नीलेश कुमार पांडेय जी ने अपने संदेश में कहा कि जिस तरह से जीवन में संघर्ष और सुख हमेशा साथ -साथ चलते हैं वैसे ही रंगों का भी बड़ा महत्व है और समय -समय पर वे हमारे जीवन में अपनी स्पष्ट छाप अवश्य छोड़ते हैं।

 अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ अल्पना श्रीवास्तव के कविता पाठ एवं शिक्षक श्री रविंद्र झा के द्वारा धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रीमती भारती कुलकर्णी एवं अन्य स्टाफ का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।



No comments:

Post a Comment