शराब तस्कर द्वारा बाइक पर जा रहे हेड कांस्टेबल को मारी लात, मौके पर हो गई मौत - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 24, 2025

शराब तस्कर द्वारा बाइक पर जा रहे हेड कांस्टेबल को मारी लात, मौके पर हो गई मौत



 प्रथम टुडे rasyriy :--  महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रविवार को शराब तस्कर ने पुलिस कांस्टेबल की बाइक पर लात मार दी। इस हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। 

 एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना अंदेरा थाने के अंतर्गत चिखली तालुका के शेलगांव अटोल के पास हुई और मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल भागवत गिरी और राम अंधाले गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि संजय शिवनकर नाम का विक्रेता शराब की पेटी लेकर शेलगांव अटोल की ओर आ रहा है।


शिवांकर को देखते ही पुलिस के दोनों कर्मियों ने अपने दोपहिया वाहन से उसका पीछा किया। बाइक पर सवार होकर भाग रहे शिवांकर ने उसका पीछा करते समय दोनों कांस्टेबलों की मोटरसाइकिल को लात मार दी। अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे गिरी का उसपर से नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंधाले भी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने शिवांकर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment