बैंक खातों की खरीदी बिक्री और बैंक खातों में फ्रॉड करने वाले पूर्व में गिरफ्तार ठगों और साथियों जीआरपी ने किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 27, 2025

बैंक खातों की खरीदी बिक्री और बैंक खातों में फ्रॉड करने वाले पूर्व में गिरफ्तार ठगों और साथियों जीआरपी ने किया गिरफ्तार

 

 


प्रथम टुडे जबलपुर :-- जीआरपी द्वारा पूर्व में बैंक खाता खुलवाकर खरीद बिक्री बिक्री और बैंक खातों से ठगी करने वाले वाले पूर्व में गिरफ्तार दो ठगों के गिरोह के और अन्य सदस्यों को जीआरपी में गिरफ्तार किया है ।                                      

   एक महीने पहले गिरफ्तार किया था गोटे गांव निवासी दो लड़कों को

 जीआरपी पुलिस ने इसके पहले  संजय चौधरी निवासी गोटेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मदन महल स्टेशन में गोटेगांव निवासी शुभम पटेल उसे मिला था जो उसे पहले से जानता था । शुभम पटेल ने जो गोटेगांव निवासी है उसने उसे झांसा दिया कि उसकी बैंक में पहचान है वह सरकारी योजनाओं का लाभ उसकी दिला सकता है, उसके बाद संजय से उसने इसका पैन कार्ड आधार कार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवा दिया था । उसके बाद खाता खुला बैंक में खुलने के बाद संजय को पता ही नहीं था कि उसका बैंक में खाता खुल चुका है । और उसके नाम से खाते में लेनदेन के साथ-साथ एटीएम कार्ड भी और उसी के नाम से मोबाइल सिम भी निकल जा चुकी है । जब उसने बैंक से पता किया तो उसके नाम से हो रहे खाते के लेनदेन को देखते हुए उसने शुभम से अपने खाते के विषय में जानकारी मांगी, तो शुभम पटेल ने कहा कि चिंता मत करो तुम्हारा पूरा दिल्ली से कम हो रहा है जो शुभम शर्मा करवा रहा है पता करने पर मालूम हुआ कि शुभम शर्मा भी गोटेगांव में का रहने वाला है और दोनों ने मिलकर उसको ठगा है । संजय चौधरी द्वारा जीआरटी थाने में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l बहुत डर जाने के बाद पुलिस में शुभम पटेल और शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था

 दोनों आरोपियों ने डिमांड के दौरान अपने गिरोह के सदस्यों के नाम बताएं 

 जब शुभम पटेल एवं शुभम शर्मा को पुलिस ने डिमांड के दौरान पूछताछ की तो दोनों ने और लोगों के साथ भी ऐसा ही धोखा करना बताते हुए अपने ग्रुप के अन्य सदस्य के नाम बताएं इसके बाद पुलिस ने सभी सदस्यों को आज गिरफ्तार कर लिया है तू मेरा 

 3 आरोपी पुलिस को पुलिस में किया गिरफ्तार 

 शुभम पटेल एवं शुभम शर्मा से पूछताछ के बाद पुलिस ने  ऋषि कपूर बेदी नगर एवं लखन ठाकुर लाल माटी संजीव अरोरा, निवासी दिल्ली को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है, वहीँ जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ एवं रिमांड भी लेने के प्रयास किया जा रहे हैं

No comments:

Post a Comment