प्रथम टुडे जबलपुर :-- गर्मी को देखते हुए ठंडे पर पदार्थ एवं बर्फ पर आज खाद विभाग की टीम द्वारा भोपाल से आदेश प्राप्त होने के बाद गुरंदी स्थित बर्फ फैक्ट्री में छापा मारा गया । खाद्य विभाग की टीम ने बताया कि फैक्ट्री में जो बर्फ तैयार हो रहा था वह खाने लायक नहीं था इसलिए इसका विनष्टीकरण करवाया गया है एवं फैक्ट्री को सील कर दिया गया है,और आगे की कार्यवाही की जा रही है । खाद विभाग की टीम ने बताया कि नगर निगम के द्वारा भी चालानी कार्यवाही की जा रही है l किसी के साथ उन्होंने अभी बताया कि शहर में स्थित चौपाटी में खाद्य विभाग की टीम एवं नगर निगम द्वारा पेय पदार्थ एवं अन्य खाद्य वस्तुओं की जांच की गई । उन्होंने यह भी बताया कि लगातार वे स्ट्रीट वेंडर जो खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. उनकी भी सैंपल लिए गए हैं और उनके द्वारा विक्रय की जा रही खाद्य अगर गड़बड़ पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी खाद्य विभाग की टीम में पंकज श्रीवास्तव, माधवी मिश्रा, संजय गुप्ता, विनोद कुमार धुर्वे शामिल थे उन्होंने यह भी बताया कि बर्फ फैक्ट्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है खाद्य अधिनियम के तहत
No comments:
Post a Comment