मटन और चिकन की दिल्ली की राजनीति में उबाल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, March 26, 2025

मटन और चिकन की दिल्ली की राजनीति में उबाल

 .मीट  बवाल! नॉनवेज पर माहौल गर्म? दिल्ली में मांस पर सियासत गरमाई

  



प्रथम टुडे जबलपुर :--      26, 2025 3 से चैत्र की नवरात्रि का आगाज हो रहा है. हिंदुओं के लिए नवरात्रि सबसे पवित्र त्योहार है. लिहाजा यूपी की तर्ज पर दिल्ली के कई विधायकों ने डिमांड की है कि इन 9 दिनों तक राजधानी में मीट की दुकानें बैन हों यानी “ना चिकन ना मटन 9 दिन सिर्फ भजन”

देश की राजधानी दिल्ली में ईद और नवरात्रि के मौके पर मटन पॉलिटिक्स शुरू हो गई.दरअसल दिल्ली के बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने नवरात्र के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने की मांग उठाई है.उनकी दलील है कि इस बार मीठी ईद है तो सेवइयां खाकर मनाएं…मटन खाने की क्या जरूरत है?सवाल ये है कि देश में क्या खाएं और कब खाएं इसको लेकर किसी तरह का कोई कानून नहीं है और भारत तो वैसे भी विविधता वाला देश है. जहां हिंदू धर्म में भी नवरात्र को अलग-अलग तरीके मनाया जाता है. तय है कि आने वाले दिनों में रवींद्र नेगी का छोड़ा गया ये शिगूफा जोर पकड़ेगा. इससे पहले भी इनका इस तरह का अंदाज खूब वायरल हुआ था.

मीट की दुकानों को बंद किए जाने की मांग

आपको बता दे कि, सोशल मीडिया पर रविंद्र नेगी के ऐसे वीडियो पटे पड़े है जिसमे वो दुकानदार से उनका पूरा नाम पूछते हैं.नाम इसलिए पूछते है कि उनका धर्म जान सके.अगर वो मुसलमान है तो उसे दुकान पर बड़े-बड़े अकक्षरों में नाम लगाने की हिदायत दी जाति है लेकिन वो हिंदू है तो विधायक जी खुद सनातनी झंडा भेंट करते हैं.वहीं अब पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्र नेगी ने नवरात्रि के मौके पर मीट की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की है। नेगी का कहना है कि नवरात्रि हिंदू आस्था का पर्व है और मंदिरों के सामने मीट की दुकानें खुलने से भावनाएं आहत होती हैं, इसलिए इन्हें बंद रखा जाए…यानी दिल्ली में अब ‘भाईजान’ की दुकान पर स्ट्राइक की तैयारी है.

मांस की बिक्री नवरात्र खत्म होने तक लगे रोक

नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर सियासत भी खूब देखने को मिल रह है. भाजपा, आप, विहिप और कांग्रेस सहित कई नेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है…भाजपा नेता रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के पास मांस की दुकानें बंद रहनी चाहिए. भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि नवरात्रि के दौरान दिल्ली में बीफ की बिक्री बंद होनी चाहिए.वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने जवाब देते हुए कहा, “जो जिम्मेदारी दिल्ली की जनता ने भाजपा को दी है, वह उसे निभाए.

 


  कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भी किया समर्थन

एक तरफ नवरात्रि पर मीट बैन पर सियासत खूब देखने को मिल रही है तो मीट शॉप बैन का समर्थन कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी किया है.नवरात्रि में मीट बैन की डिमांड पर कांग्रेस इमरान मसूद ने मुस्लिमों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा कि मैं तो मीट नहीं खाता, मुझे भी तोa कुछ नहीं हुआ.बता दें कि एक तरफ हिंदूओं की आस्था है…तो दूसरी तरफ मीट बेचने वालों की रोजी-रोटी पर पड़ने वाला असर है.ऐसे में सरकार और प्रशासन को इसके बीच का संतुलन बनाना होगा…जोर जबरदस्ती से निकाला गया समाधान स्थायी नहीं होता.

No comments:

Post a Comment