प्रथम टुडे जबलपुर :-- पिछले कई महिनों से लगातार स्पा सेंटर की शिकायतें बढ़ती जा रही थी । जिसको देखते हुए सूत्रों के अनुसार पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने अब सख्त रुख अपना लिया है जिसमें पता चला है उन्होंने इस काम के लिए शहर की तीन दबंग महिला पुलिस अधिकारियों को वेस्पा सेंटर में हो रहे गलत कार्यों मैं लगाम कसने लगाया गया है । पुलिस सूत्रों की माने तो इन महिला अधिकारियों ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
क्षेत्र वार बन रही सूची
इस कार्य की शुरुआत सबसे पहले महिला अधिकारियों द्वारा जो की जा रही है, उसमें शहर के सभी थानों में जिसमें मुख्य रूप से विजयनगर, मदन महल, ओह ओमती, राइट टाउन नेपियर टाउन सिविल लाइन बिलहरी क्षेत्र शामिल है, इन क्षेत्रों में चलने वाले वेस्पा सैंटरो की सूची बनाई जा रही है ।
लाइसेंस शाखा एवं गुमास्ता की जांच
पुलिस अधिकारियों द्वारा नगर निगम की लाइसेंस शाखा एवं विजयनगर स्थित गुमास्ता लाइसेंस बनने की शाखा से शहर में कितने स्पा सेंटर चल रहे हैं, उनकी सूची एकत्रित की जा रही है । इसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार यह स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी ।
पुलिस अधिकारी की टीम के द्वारा लेबर कमिश्नर ऑफिस में भी एक लेटर देकर यह भी पूछा जा सकता है कि इन स्पा सेंटर में कार्य करने वाली लड़कियों एवं महिलाओं के नाम लेबर कमिश्नर ऑफिस में दर्ज है कि नहीं क्योंकि अगर आपके यहां कोई नियमित रूप से कम कर रहा इसकी जानकारी लेबर कमिश्नर ऑफिस में दर्ज कराई गई है कि या नहीं ।
शहर एवं प्रदेश के बाहर की लड़कियों मंदिर थाने में कर्ज है कि नहीं
इसके साथ संबंधित थानों में जहां अस्प सेंटर चल रहे हैं वहां से भी यह जानकारी एकत्रित की जा रही है, स्पा सेंटर में काम करने वाली वे लड़कियां जो शहर के बाहर की हैं एवं प्रदेश के बाहर की हैं वह कहां किराए से रह रही हैं एवं जिस स्पा सेंटर में काम कर रही है उसने संबंधित थानों में इसकी जानकारी दी है कि नहीं ।
केवल पुलिस का ही काम नहीं है इस जांच
अगर देखा जाए तो वे स्पा सेंटर जो शहर में चल रहे हैं, उनकी जांच करना केवल पुलिस का काम नहीं है । इस कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन को भी सख्ती लाना पड़ेगी । क्योंकि जब कोई ऐसा सेंटर का लाइसेंस नगर निगम शाखा से बनावत है तो जरूरी है कि नगर निगम के अधिकारी पहले जाकर देखें की वह नियमों का पालन कर रहा है कि नहीं, इसी के साथ जिला प्रशासन को भी अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा इन स्पा सेंटर में समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए कि गुमास्ता लाइसेंस जिन नियमों के तहत इनको दिया गया है उनका भी पालन हो रहा है कि नहीं
पिछले दिनों कई मामले सामने आए थे
इस जांच का मुख्य कारण यह है कि स्पा सेंटर के शिकायत के बाद पुलिस द्वारा विजयनगर थाना क्षेत्र एवं मदन महल थाना क्षेत्र के साथ में अभी 15 दिन पहले ओमती थाना क्षेत्र में चौथा पुल स्थित एक स्पा सेंटर का मामला सभी सामने आया था । जिसमें असम की रहने वाली एक लड़की ने पूरे शहर मैं चलने वाले वेस्पा सेंट्रो में हो रहे गलत कार्यों का खुलासा करते हुए मीडिया में अपनी बात कही थी ।
No comments:
Post a Comment