आज दिल्ली में महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते 2 हजार 5 सौ की पहली किस्त की घोषणा
होली एवं दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर
प्रथम टुडे Rashtriy ;-- दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट मीटिंग में शनिवार (8 मार्च) महिला समृद्धि योजना पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार (8 मार्च) को होने वाली इस बैठक में इस योजना का क्राइटएरिया तय किया जा सकता है. इस बीच सवाल ये है कि महिला समृद्धि योजना के तहत किन महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे और किसे नहीं. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड धारकों को ही महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए पात्र होने के लिए एक परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,00,000 रुपये है. इसके अलावा 21 से 60 साल की महिलाओं को ही इस योजना का फायदा हासिल होगा. सूत्रों की मानें तो ढाई लाख से कम इनकम वाली महिलाओं को ही महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा.
वहीं दिल्ली में बीपीएल कार्ड के लिए आवेदक को आवेदन करने से पहले कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए. आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए. आवेदक के पास दिल्ली में एक एकल संचालित बैंक खाता होना चाहिए जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हो.
अन्य दस्तावेज जो आवश्यक हो सकते हैं. करीब 3 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्र के एसडीएम या राजस्व विभाग के किसी अन्य अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र. एक लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड.
वहीं इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला नेता आतिशी ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मोदी जी की गारंटी जुमला नहीं निकलेगी और दिल्ली की लाखों महिलाओं को आज उनके खाते में 2500 आने की सूचना मिल जाएगी."
No comments:
Post a Comment