प्रथम टुडे जबलपुर :-- ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल सुचना को सूचना प्राप्त हुई थी जिला अदालत के पीछे शिक्षा अधिकारी ऑफिस के सामने दो युवक संदीप हालत में घूम रहे हैं। पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होते ही बताए हुए स्थान पर जब घेराबंदी की तो दो युवक जो एक्सेस वहां पर सवार थे पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए युवकों को जब पकड़ा गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की में सफेद पानी में कुछ रखा हुआ मिला। पानी को खोलने पर उसमें गांजा रखा था जो कल 6 किलो 600 ग्राम था। पुलिस ने दोनों के जब नाम पूछे तो उन्होंने बताया एक का नाम साहिल सोनकर और दूसरे का बब्बू सोनकर है। थाना प्रभारी राजपूत सिंह बघेल ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा यह भी तहकीकात की जा रही है कि यह दोनों गांजा कहां से लेकर आए थे और किसको सप्लाई करने जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment