*
प्रथम टुडे जबलपुर: -- जिलाअधिवक्ता संघ, जबलपुर द्वारा आज होली मिलन कार्यक्रम, रिजन के मुख्य अतिथि एवं संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी के मुख्य अतिथि एवं संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी की उपस्थिति में रंगरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप में नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप में नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा गीत संगीत प्रस्तुतियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। संघ के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ,ज्योति राय ,कोष प्रमुख विनोद विराद्रव ,पुस्तकालय सचिव शैले यादव, एसआरके सदस्य प्रशांत नायक अनुभव शर्मा मनोज तिवारी दुर्गेश फ़ेाल अर्जुन बराअज अजन्मा रह-ज्ञान प्रकाश सचिव जिला सचिवालय सचिव शैले यादव*
No comments:
Post a Comment