यह क्या हो रहा है: और अब पत्नी के सामने ही पति के ऊपर कर चढ़ा कर मारने की प्रेमी की कोशिश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 28, 2025

यह क्या हो रहा है: और अब पत्नी के सामने ही पति के ऊपर कर चढ़ा कर मारने की प्रेमी की कोशिश

 



प्रथम टुडे MP :--  ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. 20 मार्च को हुई इस घटना में प्रेमी ने पति को कार से टक्कर मारकर 100 फीट तक घसीटा, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल हालत में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्जग्वालियर के चंद्रबदनी नाका इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. 20 मार्च को हुई इस घटना में प्रेमी ने पति को कार से टक्कर मारकर 20 मीटर तक घसीटा, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल हालत में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत कार्रवाई की मांग की.

 घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो युवक द्वारा पुलिस को सोपा गया है

 पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन और जांच शुरू कर दी है, युवक का कहना है कि यह तो अच्छा था कि मेरी जान नहीं गई नहीं तो जिस तरीके से गाड़ी चढ़ाई गई थी उससे मेरी जान भी जा सकती थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी युवक ने कहा कि मैं पुलिस को सौप है

 2014 में हुई थी शादी

युवक अनिल ने बताया कि उसकी शादी टेकनपुर निवासी युवती रजनी से साल 2014 में हुई थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. पति का दावा है कि उसकी पत्नी का मंगल कुशवाह नामक व्यक्ति से पिछले 12 साल से अफेयर चल रहा है. यह अफेयर शादी से पहले से है. 

 पेट दर्द का बहाना बनाकर घर से निकली थी पत्नी

बीती 20 मार्च को पत्नी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर इलाज के लिए घर से निकलने की बात कही. शक होने पर अनिल  ने उसका पीछा किया और चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड पर पत्नी को उसके प्रेमी मंगल की कार से उतरते देखा. जैसे ही पति ने कार को रोकने की कोशिश की, मंगल ने गाड़ी उस पर चढ़ा दी और उसे घसीटते हुए ले गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. 

कराई और दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत कार्रवाई की मांग की.



युवक अनिल ने बताया कि उसकी शादी टेकनपुर निवासी युवती रजनी से साल 2014 में हुई थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. पति का दावा है कि उसकी पत्नी का मंगल कुशवाह नामक व्यक्ति से पिछले 12 साल से अफेयर चल रहा है. यह अफेयर शादी से पहले से है. 


बीती 20 मार्च को पत्नी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर इलाज के लिए घर से निकलने की बात कही. शक होने पर अनिल  ने उसका पीछा किया और चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड पर पत्नी को उसके प्रेमी मंगल की कार से उतरते देखा. जैसे ही पति ने कार को रोकने की कोशिश की, मंगल ने गाड़ी उस पर चढ़ा दी और उसे घसीटते हुए ले गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया.

No comments:

Post a Comment