आखिर लंबे समय से विवादोँ मैं रहने वाले मैं रहने वाले आपकारी उपायुक्त निलंबित - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 11, 2025

आखिर लंबे समय से विवादोँ मैं रहने वाले मैं रहने वाले आपकारी उपायुक्त निलंबित


प्रथम टुडे जबलपुर :--  लंबे समय से विवादों में रहने वाले और शराब माफिया के साथ याराना निभाने के लिए कई बार आरोप प्रत्यारोप चलते,जबलपुर जिले के सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जबलपुर जिले के सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सहायक आयुक्त पर सरकारी आदेशों की अव्हेलना करने का आरोप लगाया गया है।

भोपाल मुख्यालय से जारी आदेश में उल्लेखित है कि रविन्द्र मानिकपुरी, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला जबलपुर द्वारा शासकीय कार्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वरिष्ठ अधिकारियो की अवेहलना के बाद यह निर्णय आया है।

साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए कम्पोजिट मदिरा दुकानों/एकल समूहों के निष्पादन हेतु जारी आबकारी नीति के क्रियान्वयन एवं निष्पादन की कार्यवाही के प्रति बरती जा रही धोर लापरवाही से शासन के राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड रहा है।

उपरोक्त अनियमितताएं गंभीर श्रेणी होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है तथा शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के घोतक है। अतएव राज्य शासन एतद्‌द्वारा रविन्द्र मानिकपुरी, सहायक आबकारी आयुक्त (मूल पद जिला आबकारी अधिकारी) जिला जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तया अपील) नियम 1966 के नियम 9 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंधित करता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय आबकारी आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर रहेगा

No comments:

Post a Comment