प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज सिविल लाइन थाने के सामने एक बुजुर्ग की मौत को लेकर परिजन एवं क्षेत्रीय लोगों सिविल लाइन थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।
*घर में बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने से हुई है मौत*- सिविल लाइन थाना अंतर्गत आईजी बंगले के पास रहने वाली बुजुर्ग विष्णु खत्री की कल हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप है जब विष्णु को दिल का दौरा पड़ा तो इसका कारण क्षेत्र के कुछ बदमाशों द्वारा घर में तोड़फोड़ की गई थी और बम भी चलाए गए थे। इसी घबराहट में विष्णु को दिल का दौरा पड़ा और मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है पुराना बदमाश लखन ठाकुर 9 साल की सजा काट कर आया है एवं इसके साथ अकबर अली छोटू लाला नाम के बदमाशों कल रात 9:00 बजे 307 के समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए तोड़फोड़ की और बम चलाएं । कहना था कि उनके ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस का कहना है विष्णु खत्री पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। अभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करके पलाश शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment