होली के पहले संस्कारधानी में हुई बजाज की होली* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

होली के पहले संस्कारधानी में हुई बजाज की होली*



  प्रथम टुडे जबलपुर :--  सनातन परंपरा के पारंपरिक रंगो के उत्सव होली के पूर्व संस्कारधानी की 5 महिला मंडल ने सामूहिक बारात की होली का आयोजन मलामा राकेश सिंह के मुख्य अतिथि के साथ होटल गुलजार में किया।

राधा रानी मंडल, फन पंजाबी क्लब, पंजाबी महासंघ महिला विंग, तिलहरी लेडिज क्लब और डीवा क्लब के के संयुक्त तत्वधान में आयोजित होली महोत्सव में फूलों की होली, गुलाल होली, लट्ठमार होली, और लड्डू की होली प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम में पुनीत लांचे ग्रुप द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी गई।

महिलाओ ने मिलकर फूलो और गुलाल की होली खेलते हुए नृत्य कर होली उत्सव मनाया, साथ ही लजीज व्यंजन का आनंद लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती माला राकेश सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारी परंपरा के प्रमुख उत्सव में होली का पर्व आता है जिसमे सभी मिलजुलकर इसे मानते है और महिलाओ में विशेष रूप से इस पर्व को लेकर उत्साह होता है आज का यह आयोजन बहुत ही भव्य और सुन्दर था जिसमे सभी महिलाओं ने सहभागिता की।

इस अवसर पर पूर्व महापौर स्वाति सदानंद गोड़बोले, नीता चावला, नम्रता भाटिया, सीमा सिंह जुग्गी, रुचि गुलाटी, वंदना जिंदल, नीता नारंग, मंजीत चक्कल, प्रतिभा जैन, सीमा सिंह चौहान, सरिता सिंह राजपूत, प्रियंका अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment