एस पी की पाठशाला में पढ़कर विभिन्न सरकारी नौकरी में चयनित हुए छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

एस पी की पाठशाला में पढ़कर विभिन्न सरकारी नौकरी में चयनित हुए छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित




प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस लाइन में लगने वाली एस पी की पाठशाला में  जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। सबसे अच्छी बात है कि इस कोचिंग में सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट नौकरी के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ काउंसलिंग भी की जाती है। 

 कोचिंग के साथ-साथ योग और शारीरिक व्यायाम भी करवाया जाता है

 इस इस पाठशाला में जहां छात्रों को विषयान्तगर्त छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करवाई जाती है तो वही उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है जिसमें योगा क्लास से लेकर विभिन्न व्यायाम ध्यान करवाए जाते हैं ।  

 81 छात्र छात्राओं का सरकारी नौकरी में हुआ चयन

 इस बार की सरकारी नौकरी में  पुलिस विभाग में 30 छात्र 22 छात्राओं, एसएससी जीडी में 11 छात्र 2 छात्राएं, भारतीय सेवा अग्निवीर में 8 छात्र रेलवे में 5 छात्र वन विभाग में 1 छात्रा पटवारी मे 1 भमा एटॉमिक परमाणु संस्थान में 1 छात्र का चयन हुआ है l  

 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा सभी छात्राओं को बधाई दी गई और उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया, पूरे कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, समर सिंह वर्मा, आनंद कालांदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment