महिला की हत्या उसके ससुर और देवर ने चाकू से गोद कर कर दी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 27, 2025

महिला की हत्या उसके ससुर और देवर ने चाकू से गोद कर कर दी

 


, प्रथम टुडे MP :-- ग्वालियर में एक महिला की घर के अंदर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात को मृतक महिला के देवर और ससुर ने मिलकर अंजाम दिया है। वजह मकान का विवाद होना बताया जा रहा है। मर्डर के बाद आरोपी देवर-ससुर मौके से फरार हो गए। मृतिका का पति अपराधी किस्म का है और जेल में बंद है। वहीं पुलिस ने देवर-ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाली भारती जाटव अपने ससुर के मकान में रह रही थी। जिसे लेकर उसके ससुर अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। भारती जाटव काफी समय से खाली नहीं कर रही थी और उसने उस पर निर्माण कार्य भी कर लिया था। इसे लेकर बुधवार रात भारती का ससुर अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव घर
के बाहर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। जब भारती ने इसका विरोध किया तो देवर और ससुर ने कमर से चाकू निकालकर उस पर हमला बोल दिया और घर के दरवाजे पर ही महिला पर कई बार कर चाकुओं से वारकर उसकी हत्या कर दी।

 महिला के नाबालिक भतीजे को भी करने की कोशिश 

इस वारदात को देख रहे मृतक महिला के नाबालिग भतीजे के पीछे भी आरोपी चाकू लेकर भागे। लेकिन वहां पड़ोसी के घर में जाकर छुप गया और आरोपियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। हत्या के बाद मौके से हत्यारे ससुर और देवर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

 फरार ससुर एवं देवर की पुलिस को तलाश 

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि इस मकान को लेकर उनके बीच विवाद होता रहता था और दोनों पक्षों के खिलाफ पहले भी क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। मृतक महिला का पति भी अपराधी किस्म का है और वह अभी जेल में स्मैक के मामले में बंद है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपी देवर और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment