किडनी दिवस के अवहर पर सुदामाबाई को मिली नई जिंदंगी* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 14, 2025

किडनी दिवस के अवहर पर सुदामाबाई को मिली नई जिंदंगी*

 प्रथम टुडे जबलपुर:--   विश्व किडनी दिवस के अवसर पर बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में एक विशेष क्षण देखने को मिला, जब सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस अवसर पर अस्पताल के संचालक व वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीज के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।

अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि मरीज सुदामा बाई को मेडिकल प्रक्रिया के तहत किडनी दान में मिली थी, जिसके बाद उनकी सफल ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई। आज, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। डॉक्टरों ने इसे एक सुखद संयोग बताया कि विश्व किडनी दिवस के मौके पर मरीज को नई जिंदगी मिल रही है।

अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आगे भी जरूरतमंद मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर चिकित्सकों ने लोगों को किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment