प्रथम टुडे जबलपुर :-- जबलपुर पुलिस ने आज त्यौहारों को देखते हुए आज पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में शहर के समस्त थाने का बल एवं सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित नगर पुलिस अधीक्षक समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी के साथ यह फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम घंटा घर से शुरू होकर बड़ी ओमती, बेलबाग, सराफा चौक, घोड़ा नक्कास, मछली मार्केट, रद्दी चौकी होते हुए घमापुर चौक, से होते हुए पुनः कंट्रोल रूम घंटा घर में समाप्त हुआ. इस दौरान फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आनंद कलंदी, समर सिंह वर्मा, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष शुक्ला, रितेश शिव कुमार, के अलावा समस्त थाना संभागों के नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment