पाकिस्तान में एक और भारत का दुश्मन खल्लास - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 31, 2025

पाकिस्तान में एक और भारत का दुश्मन खल्लास


 [31/3, 17:50] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे Rastriy :-- पाकिस्तान के कराची में लश्कर-ए-तैयबा के फाइनेंसर और आतंकी हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना कराची में हुई जहां अज्ञात बंदूकधारियों ने मोटरसाइकिल पर आकर अब्दुल रहमान को गोली मारी और फिर आसानी से फरार हो गए। गोली लगने से अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई और फिर मौके से भाग गए।

इस हत्याकांड के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हाफिज सईद के करीबी लोगों की हत्या कौन कर रहा है। आपको बता दें कि यह घटना एक महीने से भी कम समय में हुई है। इससे पहले 17 मार्च को भी हाफिज सईद के करीबी आतंकी जिया उर रहमान उर्फ अबु कताल की हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने अबु कताल को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था।

जिया उर रहमान जिसे हाफिज सईद का "परछाई" माना जाता था लश्कर-ए-तैयबा में दूसरा सबसे बड़ा आदमी था और जम्मू कश्मीर में हुए रियासी हमले का मास्टरमाइंड भी था। इसके अलावा 2023 में लश्कर के दो प्रमुख ऑपरेशन कमांडर हंजला अदनान और रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की भी हत्या की गई थी जिनका नाम भारतीय एजेंसियों द्वारा वांछित आतंकवादियों में शामिल था।

 आखिर कौन कर रहा है इन आतंकियों की हत्या?

इन घटनाओं के बाद अब सवाल यह उठता है कि हाफिज सईद और उसके करीबी आतंकी नेताओं की हत्या का सिलसिला किसके द्वारा चलाया जा रहा है और इसके पीछे किसकी मंशा हो सकती है।

[

No comments:

Post a Comment