अनोखे तरीके से मनाया महिला दिवस - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 10, 2025

अनोखे तरीके से मनाया महिला दिवस

     


प्रथम टुडे जबलपुर ;-- 
महिला दिवस पर गत दिवस, बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ने महिला दिवस को एक अनूठे तरीके  से मनाया। ग्लोबल परिवार ने महिला दिवस मनमोहन नगर बस्ती में रहने वाली माताओं और बच्चियों के साथ मनाया। उद्देश्य था कि वहाँ रहने वाली बच्चियों एवं माताओं को शिक्षा के बारे में जागरूक किया जाए। उनको समझाया जाए की शिक्षित महिला ही  सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। महाविद्यालय की एच आर हेड डॉ निहारिका यादव ने अपने उद्भोषण भाषण के माध्यम से माताओं को ये संदेश दिया कि उन्हें अपनी बच्चियों को पढाना है ताकि वे स्वावलंबी बन सके और अपना भविष्य सवार सके। कार्यक्रम मे NCC कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसका विषय था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। माताओ एवं बच्चियों को बहुत सारे खेल खिलवाये गए, महिला शिक्षा एवं उत्थान से संबंधित पुस्तके बांटी गयी। साथ ही साथ मिठाई एवं  स्वल्पहार भी बाँटा गया। संस्था के चेयरमैन श्री सौरभ बड़ेरिया जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को महिला दिवस की बधाई दी।  कार्यक्रम मे महाविद्यालय की वुमेन सेल की सयोंजक प्रो वंदना पाठक, डॉ ममता समेल, प्रियंका सिंह, NCC ऑफिसर डॉ जसपाल बग्गा ,सपन मौर्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment