[ up date 31/3, 05:49] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे जबलपुर :- चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष के मौके पर धर्म ध्वजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई, सनातनी परंपरा कि इस शोभा यात्रा की शुरुआत घोड़ा नक्कास से प्रारंभ हुई इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में युवा वर्ग के साथ शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे ।
नारायणी सेवा के प्रमुख ने धाम रखी थी धर्म ध्वजा
शोभा यात्रा में धर्म ध्वज थामे नारायणी सेना के प्रमुख सीताराम के नेतृत्व में सैकड़ो युवा जय श्री राम के उद्घोष के साथ इस यात्रा में चल रही थे, तो वही मातृशक्ति भी अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं छत्राणी की भूमिका में हाथों में तलवार थामे चल रही थी, वही युवा वर्ग भगवा पट्टुका के साथ शोभा यात्रा में शामिल थे । आकर्षक के विद्युत साज सज्जा एवं ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा मां दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ यह शोभा यात्रा जहां से भी गुजरी लोगों ने जानकारी लगाकर इस यात्रा का स्वागत किया, वही शोभा यात्रा में शामिल एक झांकी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी जिसमें जेसीबी के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के बड़े-बड़े कट आउट रखे हुए थे
No comments:
Post a Comment