अपडेट [31/3, 12:26] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- आज ईद के मौके पर मुफ्ती आजम मुशाहिद रजा द्वारा बड़ी- ईदगाह रानीताल में ईद की नमाज अदा कराई गई जिस मौके पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग में इकट्ठा होकर ईद की नमाज अदा की,
शहर वासियों को एवं देशवासियों को ईद मुबारक
मौलाना मुफ्तिआजम मुर्शीद रजा द्वारा इस मौके पर शहर वासियों को हिरण देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी उन्होंने कहा कि आज इस ईद के मौके में हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि जिस तरीके से हमारे शहर में भाईचारा और सद्भावना बनी हुई है वैसी ही बनी रहेगी हमारे शहर वासी सभी मिलजुल कर त्यौहार मना रहे हैं और इसी तरीके से हमारा शहर भाईचारे के साथ त्योहार मनाएगा ।
वफ्फ बिल मुसलमान के खिलाफ लाया जा रहा है
उन्होंने आगे कहा कि वफ्फ बिल जो है, सरकार बफ्फ बिल लाकर हिंदू मुस्लिम एकता में खलल डालने का काम कर रही है, और भाईचारे को खत्म करना चाहती है । यह सरकार केवल राजनीति के लिए इस तरीके के कानून लेकर आ रही है और इजरायल की नकल करना सरकार छोड़े और हमारे नौजवानों को रोजगार और तालीम देने की बात करें ना की इजरायल की नकल करें, उन्होंने कहा कि हमारा देश संपन्न है और इंशाल्लाह आगे भी संपन्न रहेगा और हमारे देश में एकता कायम रहेगी लेकिन नया बिल ना हमको मंजूर था और ना रहेगा ।
सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
उन्होंने कहा कि हमारे मुस्लिम बस्तियों में आज भी कचरे के देर और पानी की किल्लत बनी हुई है, उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम भाई टैक्स जमा करें और उनको लेकर जो सुविधाएं मिलती है वह पूरी सुविधाएं दी जाए उनके साथ पक्षपात न किया जाए. आज उनको ना घर मिल रहा है और ना ही मुस्लिम बस्तियों में ठीक से पानी मिल पा रहा है
ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे शहर की जनप्रतिनिधि
इस मौके पर बड़ी ईदगाह में मौलाना मुफ्ती आजम मुर्शीद रजा को ईद की मुबारकबाद देने के लिए विधायक लखन घनघोरिया, नीता प्रतिपक्ष नगर निगम अमरीश मिश्रा, पार्षद संतोष दुबे पंडा, पार्षद अयोध्या तिवारी बंटी, गुड्डू नवी, कदिर सोनी कांग्रेस नेता पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, अनुराग गढ़वाल, झल्ले लाल जैन, वकील अंसारी, के अलावा देवकी पटेल, अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment