शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण


  प्रथम टुडे जबलपुर : ---   कटंगा मैं रहने वाली एक महिला ने गोरखपुर थाने में शिकायत देकर बताया था कि फेसबुक के माध्यम से मंडावा बस्ती में रहने वाले युवक ने उससे दोस्ती की थी ।  कुछ दिन बाद युवक उससे मिलने लगा और धीरे-धीरे उसमें उससे नजदीकियां बढ़ा ली थी ।  थोड़े थोड़े दिन बाद युवक ने उसे कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, महिला ने पहले तो उसकी शादी के लिए मना कर दिया था लेकिन धीरे-धीरे उसने उसे बात करना जारी रखी और उसे शादी का प्रलोभन देता रहा ।         महिला ने उसकी बात मानते हुए हां कर दी जिसके बाद यह युवक द्वारा उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए गए । इस दौरान महिला जब भी उससे शादी की बात करती तो वह बात को टाल जाता था ।              युवक द्वारा महिला से अचानक बाद बंद कर दी गई, महिला ने आसिफ अली मोहम्मद नाम के जब इस युवक से मिलकर शादी की बात की तो इसमें शादी से मना कर दिया । आसिफ अली ने उसके बाद महिला को धमकी भी अगर उसने यह बात किसी से बताई तो उसकी जान से हाथ धोना पड़ेगा । महिला द्वारा कल गोरखपुर थाने में इसकी जब शिकायत की गई तो महिला की रिपोर्ट पर आसिफ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

No comments:

Post a Comment