प्रथम टुडे जबलपुर:- आज संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के आदेशानुसार थाना हनुमानतल धामपुर,कोतवाली, लॉर्डगंज, ओमती, बेलबाग, थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च हनुमानतल थाने से शुरू होते हुए घमापुर, प्रेम सागर, बेलबाग चौराहा, हनुमान ताल, घोड़ा नक्कास, कोतवाली सराफा होते हुए लॉर्डगंज, नया मोहल्ला होते हुए वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ । फ्लैग मार्च में बेलबाग हनुमान ताल कोतवाली लॉर्डगंज के पुलिस बल के साथ नगर पुलिस अधीक्षक हनुमान ताल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment