तेज प्रताप सिंह के कहने पर पुलिस कर्मी को ठुमके लगाना पड़ा मंहगा हुआ सस्पें - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 16, 2025

demo-image

तेज प्रताप सिंह के कहने पर पुलिस कर्मी को ठुमके लगाना पड़ा मंहगा हुआ सस्पें


1000016021

 

 प्रथम टुडे Rastriy :-- वर्दी में ठुमके लगाने वाले पुलिसवाले की ड्यूटी हटी, स्कूटी का भी कटा चालान. तेज प्रताप यादव मामले में पटना पुलिस का एक्शन

तेज प्रताप यादव के कहने पर वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए हटाने का निर्देश दिया है. उनकी जगह आरजेडी विधायक की सुरक्षा में दूसरे पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा. साथ ही 15 मार्च को बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाने के मामले में पटना पुलिस ने तेज प्रताप का चालान काटा है.

तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल द्वारा वर्दी में ठुमके लगाए जाने के मामले को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. वर्दी में डांस के वाले पुलिसकर्मी को आरजेडी नेता की सुरक्षा से हटा दिया गया है. साथ ही तेज प्रताप जिस स्कूटी से सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे, उसका पुलिस ने चालान काट दिया है.

इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना ने जानकारी देते हुए बताया कि कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक), जो विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर वर्दी में डांस करने के निर्देश का पालन करते देखे गए थे, को अब हटा दिया गया है. और उनकी जगह पर कांस्टेबल दूसरे कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया  गया है. साथ ही पुलिसकर्मी को लाइन क्लोज कर दिया है.

वीडियो हुआ वायरल

"विडिओ हो रहा वायरल जिसमें तेज प्रताप यादव मंच से पुलिसकर्मी का नाम लेते हुए उनसे डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप पुलिसकर्मी से कहते, 'डांस नहीं करोंगे तो सस्पेंड कर दिए जाओंगे, बुरा ना मानो होली है.'

पुलिस ने काटा तेज प्रताप का चालान

इसके इतर पुलिस तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी एक्शन लिया है. तेज प्रताप जिस स्कूटी से सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे, उसका पुलिस ने चालान काट दिया है.

दरअसल, 15 मार्च को होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के बाद एक स्कूटी लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे और सीएम आवास पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर संबोधित किया था. अब इस मामले में स्कूटी का चालान कट गया है. 


पुलिस ने उनके बिना हेलमेट स्कूटी चालाने के मामले में चालान काट दिया है. तेज प्रताप ने जिस स्कूटी को बिना हेलमेट चलाया था, वह मोहम्मद कमरुद होदा के नाम पर रजिस्टर्ड है.

No comments:

Post a Comment

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *