प्रथम टुडे जबलपुर ; - आज 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक दिन पहले लखनादौन धुमा गांव की रहने वाली एक महिला को किडनी का तोहफा मिला है। लगातार पिछले 3 वर्ष से डायलिसिस करवा रही थी। उनके परिजनों द्वारा किडनी डोनेट के लिए नंबर लगाया गया था इसी के साथ उनके परिवार में भी किसी की किडनी उनसे मैच नहीं हो रही थी। लेकिन आज भेड़ाघाट के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा उनका किडनी दान दी गई है।
पूरन सिंह नामक व्यक्ति जो दो दिन पहले गिर गए थे और उनके ब्रेन डेड हो गया था। पूरन सिंह के परिजनों की इच्छा थी कि उनके शरीर के वे अंग जो किसी के काम आ सके उनको दान कर दिया जाए। इसके बाद उन्होंने किडनी के साथ शरीर के और अंगों का भी दान किया है।
किडनी को लाने के लिए बने 2 ग्रीन कॉरिडोर जबलपुर से डुमना एयरपोर्ट तक एक कॉरिडोर बनाया गया वही दूसरा कॉरिडोर मेडिकल से दमोह नाका मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल तक का बनवाया गया। जिसमें मेडिकल से दमोह नाका तक आने में एंबुलेंस को लीड कर रहे नगर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रजापति ने बताया कि मेडिकल से दमोह नाका तक की 6 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 से 9 मिनट लगे*एक किडनी जबलपुर में एक इंदौर मैं होगा ट्रांसप्लांट* - डॉ संजय मिश्रा सीएच एम ओ, जबलपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किडनी इंदौर मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट की जाएगी । दूसरी किडनी जबलपुर तो हॉस्पिटल में मारुति सुदामा बाई को ट्रांसप्लांट की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया की पूजन सिंह की त्वचा को प्रीजर्व करके रखा जाएगा जो जलने वाले व्यक्ति की त्वचा बदलने की काम आयेगी । *
2 घंटे का समय लगेगा ट्रांसप्लांट होने में। मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के संचालक राजीव बरेड़ीया में बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट मैं 2 घंटे लगेंगे और 4 से 5 दिन में मरिज पुनः अपनी अच्छी जिंदगी जी सकेगा।
No comments:
Post a Comment