गौरव सिंह राजपूत रीवा जोन के सबसे युवा पुलिस महानिरीक्षक ने पदभार ग्रहण किया - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, March 28, 2025

गौरव सिंह राजपूत रीवा जोन के सबसे युवा पुलिस महानिरीक्षक ने पदभार ग्रहण किया

अनूपपुर, मंडला, देवास, मुरैना और फिर कटनी जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर रहकर कड़क अफसर सिंघम के रूप में पहचान बनाई थी  जिनसे अपराधी खौफ खाते थे



 प्रथम टुडे  MP :--   रीवा पुलिस महानिरीक्षक के पद को सुशोभित कर रहे IG महेन्द्र सिंह सिकरवार बीते दो माह पूर्व सेवानिवृत हुए थे. जिसके बाद से रीवा जोन में अब तक IG का पद रिक्त था. पदोन्नति होने के बाद गुरुवार को रीवा संभाग में नवागत IPS अफसर गौरव सिंह राजपूत का आगमन हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही IG गौरव सिंह राजपूत ने सबसे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी प्राथमिकताऐं गिनाई. रीवा की प्रत्येक समस्याओं की जानकारी जुटाई. गौरव सिंह राजपूत इससे पहले भोपाल में डीआईजी सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल के पद पर कार्यरत थे.

रीवा  के सबसे युवा महानिरीक्षक बने गौरव सिंह राजपूत

बता दें कि रीवा जोन के नवागत IG गौरव सिंह राजपूत विदिशा जिले के निवासी हैं और 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उनकी उम्र महज 41 वर्ष है. ऐसे में वह प्रदेश के दूसरे सबसे कम उम्र के IG बन गए. जानकारी के मुताबिक गौरव सिंह राजपूत 24 साल की उम्र में ही वे आईपीएस अफसर बने. आईपीएस बनने के बाद वे अनूपपुर, मंडला, देवास, मुरैना और फिर कटनी जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे. इस दौरान आईपीएस गौरव सिंह राजपूत ने सख्त अफसर के रूप में अपनी छवि बनाई

           रीवा में पुलिस महानिरीक्षक के पद को सुशोभित कर रहे IG महेन्द्र सिंह सिकरवार बीते दो माह पूर्व सेवानिवृत हुए थे. जिसके बाद से रीवा जोन में अब तक IG का पद रिक्त था. पदोन्नति होने के बाद गुरुवार को रीवा संभाग में नवागत IPS अफसर गौरव सिंह राजपूत का आगमन हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही IG गौरव सिंह राजपूत ने सबसे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी प्राथमिकताऐं गिनाई. रीवा की प्रत्येक समस्याओं की जानकारी जुटाई. गौरव सिंह राजपूत इससे पहले भोपाल में डीआईजी सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल के पद पर कार्यरत थे.



No comments:

Post a Comment