जमीन विवाद को लेकर गोलचा अपार्टमेंट सिविल लाइन में चली गोलियां - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 27, 2025

जमीन विवाद को लेकर गोलचा अपार्टमेंट सिविल लाइन में चली गोलियां

 

 



प्रथम टुडे जबलपुर :-
सूत्रों के अनुसार आज शाम करीब 6:00 बजे करीब गोलचा अपार्टमेंट सिविल लाइन थाने अंतर्गत गोलियां चने की घटना प्रकाश में आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा सुनने में आया है कि एक मशहूर जादूगर के घर में कुछ शहर की उद्योगपति बिल्डर बैठे हुए थे । तभी वहां कुछ लोगों द्वारा पहुंचकर गाली गलौज करते हुए बंदूक से हवाई फायर किए गए, यह भी पता चला है सूत्रों के अनुसार की इन्हीं लोगों द्वारा आज कलेक्ट्रेट में भी रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बंदूक निकालकर गाली गलौज करने की घटना हुई थी । बताया जाता है इन्हीं लोगों द्वारा सिविल लाइन कुल्चा अपार्टमेंट के पास जाकर पुन:गोली चलाने की घटना की गई है.  वहीं जैसे ही घटना की सूचना सिविल लाइन थाने को मिली  पुलिस के अलावा शहर के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पूरी घटना को खंगाल जा रहा है

No comments:

Post a Comment