औरंगजेब विवाद को लेकर आज नागपुर में दोसमुदाय के बीच बवाल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 17, 2025

औरंगजेब विवाद को लेकर आज नागपुर में दोसमुदाय के बीच बवाल



 प्रथम टुडे  rastriy  :-   नागपुर में आज औरंगज़ेब विवाद को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए । इसके बाद दोनों तरफ से नारेबाजी होती रही और कुछ ही देर में दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे और इसी बीच आगजनी भी शुरू हो हो गई ।                    

      यह है पूरा मामला 

 आज सुबह शिवाजी चौक पर जो महल इलाके में स्थित है यहां पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था । दोनों दलों के द्वारा प्रदर्शन के दौरान औरंगजेब के प्रतीकात्मक मूर्ति भी जलाई गई थी, आज शाम को शिवाजी चौक के पास अचानक चिटनीस पार्क इलाके में पथराव के साथ-साथ वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए आगजनी की घटना शुरू हो गई ।     

पुलिस मौके पर पहुंच गई थी

 पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही पहले स्थिति को संभालने की कोशिश की जब स्थिति नहीं सम्मिलित हो पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के साथ लाठी चार्ज भी किया । पुलिस के अनुसार दोनों तरफ से नारेबाजी होते होते दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंकते हुए हाथ जानी की घटनाएं शुरू कर दी थी । फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया लेकिन तनावपूर्ण स्थिति अभी भी बनी हुई है ।      

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लोगों से शांति की अपील की

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि पुलिस फिलहाल अपना काम कर रही है और वह शांति व्यवस्था बनाने में लगी हुई है । लोग अफवाह में ध्यान ना दें, उन्होंने कहा अभी लगातार पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं और क्षेत्र में शांति बनाने के लिए जो भी कदम उठाना हो उसके लिए उन्होंने पुलिस को आदेश दे दिए हैं ।

No comments:

Post a Comment