Update [31/3, 10:19] Anurag Dixit: , pratham today
प्रथम टुडेजबलपुर: -- संस्कारधानी जबलपुर में रविवार की शाम गुड़ी पड़वा व संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में पथ संचलन निकाला। निजी क्रिश्चियन स्कूल के पुस्तकालय से शुरू हुआ यह पथ संचलन तैयब अली मोहम्मद चौक और घंटाघर होते हुए शहर के मुख्य स्मारक से गुजरा।
पथ संचलन में शहर के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। सभी संघ की निर्धारित पारंपरिक वेशभूषा में पूर्ण अनुशासित के साथ कदमताल करते हुए नजर आएं। पथ संचलन में बच्चों की भागीदारी भी देखने को मिली। गुड़ी पड़वा का आरएसएस से विशेष संबंध है।
संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती इसी दिन बंद है। स्वयंसेवकों ने हाथों में लाठी लेकर एक-दूसरे के साथ कदम मिलाते हुए निर्देश का प्रदर्शन किया। पथ संचलन के दौरान कुछ समय के लिए सामुची के प्रवास पर रोक लगा दी गई थी।
No comments:
Post a Comment