प्रथम टुडे जबलपुर :- आज सेंट्रल जेल में कैदियों की की खुशी का ठिकाना देखते ही बन रहा था । कारण था अधिकारी और कैदियों ने जेल में जमकर उड़ाए अबीर गुलाल आज इस मौके पर कैदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी । सुबह से ही जेल में होली मनाने की तैयारी शुरू हो गई थी जिसमें जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर जेल उपाधीक्षक का मदन कमलेश के नेतृत्व में जेल के सभी अधिकारियों अधिकारियों ने गुलाल एवं फूलों की व्यवस्था की थी । फाग और होली के गीतों पर जमकर थिरके अधिकारी और कैदी साथ में मिलकर
इस मौके पर कैदियों के द्वारा फागुन के मौके पर सुंदर फाग गीतों को प्रस्तुत किया गया । वही वही फिल्मी गानों पर भी कैदी और अधिकारियों ने मिलकर गुलाल और अबीर के साथ नृत्य भी किया.
No comments:
Post a Comment