प्रथम टुडे जबलपुर :-- नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में एक फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा जेल में कैदियों को फ्री फिजियोथैरेपी की सेवा दी जा रही है । यह फिजियोथैरेपिस्ट इसी आड़ में जेल में कैदियों को नशीली वस्तु भी सप्लाई करता था । जेल उपाधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि संजय दहिया नामक यह फिजियोथैरेपिस्ट 2 साल पहले भी जेल में फ्री फिजियोथैरेपी सेवा दिया करता था । अभी जेल में फिजियोथेरेपी की जरूर को देखते हुए इससे संपर्क किया गया था तो 10- 12 दिन से ही है जेल में फिजियोथैरेपी की सुविधा दे रहा था । कल जेल मैं अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यह फिजियोथैरेपिस्ट संदिग्ध वस्तु लेकर जेल के अंदर आ रहा है और कैदियों को बेच रहा है । इस जानकारी के बाद जब फिजियोथेरेपिस्ट की चेकिंग की गई तो इसके पास से तंबाकू जैसी नशीली वस्तु प्राप्त हुई और नगद पैसे भी प्राप्त हुए, जो कि नियम विरुद्ध है इसको देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा फिजियोथैरेपिस्ट संजय दहिया को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया है
No comments:
Post a Comment