प्रथम टुडे जबलपुर :-- पाटन थाना अंतर्गत दो व्यक्तियों को लोडिंग ऑटो के साथ अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पाटन थाने की पुलिस ने पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले और नशा का कारोबार करने वालों के ऊपर विशेष नजर रखने को कहा गया था।
इसी आदेश के परिपालन में कल पाटन थाना अंतर्गत ग्राम ढूंढी मैं एक नीले रंग के हाथों में 57 लीटर अवैध रूप से शराब को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है।।
चौकी प्रभारी विपिन तिवारी को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध रूप से नीले रंग के लोडिंग ऑटो में जिसमें नंबर भी नहीं है। भारी मात्रा में शराब लेकर अवैध रूप से बचने ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी पाटन एवं ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा तुरंत टीम गठित करते हुए बताए हुए रास्ते में पुलिस की सघन चेकिंग लगा दी गई थी। जैसे ही पुलिस की चेकिंग को ऑटो में बैठे व्यक्तियों ने देखा तो वह भागने लगे। दोनों का पीछा करके पकड़ा और जब लोडिंग ऑटो को चेक किया तो उसमें 57 लीटर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए लेजा जा रही थी
शराब की कुल कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है। अबे ग्रुप से शराब ले जाने वाले शंभू पटेल और रचित पटेल एवं शंभू प्रसाद बर्मन को गिरफ्तार करते हुए 34/2 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment