प्रथम टुडे जबलपुर :-- समय में भारतीय रेलवे अनुशासन और इंजीनियरिंग के लिए जाना जाता था। अब यही भारतीय रेलवे कर्मचारी और पब्लिक को परेशान करने के लिए जाना जाता है। मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन बीच में टूट गई। यह हादसा रेलवे पुल के ऊपर हुआ। भगवान का शुक्र है कि, ट्रेन की गति ज्यादा नहीं थी इसलिए कोई जनहानी नहीं हुई।
चार डिब्बे पीछे छुटे रह गए, 6 डिब्बे आगे चले गए
सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) दो दिशाओं में विभाजित है। हादसा सुबह 7:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर आगे एक रेलवे पुल पर हुआ। दुर्घटनाग्रस्त समय ट्रेन के 6 इंजन के साथ रहे। मान्यता एसी के बाद की चार बोगी पीछे छूट गई । ट्रेन के अलग-अलग होने से ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन रोक दी। यात्रियों को तेज झटका लगा। शुरुआत में यात्रियों को लगा कि किसी ने चेन पुलिंग की है।
ट्रेन में यात्री यात्री प्रिंस साकेत ने बताया कि ब्यौहारी स्टेशन से प्रस्थान के बाद पहले किसी ने चैन पुल की। ट्रेन फिर चली और एक मिनट बाद ही हो गया ये हादसा। यात्री मित्र सोनी ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है। अचानक झटका लगा और ट्रेन रुक गई। राहत की बात यह है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जुगाड़ से चली सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन सिंगरौली से सुबह 5:30 बजे चली थी। हादसा 7:40 के आसपास हुआ। इसके बाद ट्रेन के ही स्टाफ और ट्रेन में मौजूद गार्ड ने मिलकर इंजन वाले हिस्सों को रिवर्स कर पीछे कर दिया। और पीछे छोड़े गए डिब्बों को एकजुट करने वाले जोड़े में 30 मिनट का वक्त लगा। अंतिम घंटे बाद छूट 8:15 पर ट्रेन वापस सेकप्लिंग टूट गई।
No comments:
Post a Comment