पांच तलवार, पांच चाईना चाकू सहित एक पिस्टल चार-चार डंडे और एक स्टील स्टिक बरामद
प्रथम टुडे जबलपुर :-- रांझी थाना अंतर्गत एक औपचारी बालक जो कि हमेशा अजमेर जाता था और वहां से घातक हथियार लाकर शहर में बेचा करता था । कुछ दिन पहले रांझी थाने में चाइना चाकू के साथ युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जब इन लोगों से इन चाकुओं के विषय में पूछताछ की गई तो उन्होंने इस अपचारी बालक का नाम उजागर किया था l इसके बाद पुलिस द्वारा बालक के ऊपर लगातार नजर रखी जा रही थी, जब यह बालक अपने घर पहुंचा और एक लड़के को चाइना चाकू दिख रहा था और उसका सौदा कर रहा था उसी समय पुलिस ने पकड़ा और जब इसके घर की तलाशी ली गई तो इसकी निशान देही पर पुलिस ने इसके घर से 5 तलवार,5 चाइना चाकू, एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस सहित, एक फोल्डिंग स्टील स्टिक, चार डंडे बरामद किए हैं, थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि अभी अपचारी बालक से और पूछताछ की जा रही है कि इसने यह सामान किस-किस को शहर में बेचने का काम किया है पूर्ण
No comments:
Post a Comment