प्रथम टुडे जबलपुर :-- थाना आधार ताल अंतर्गत कटरा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक को क्षेत्र के ही रहने वाले दो युवकों है चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल युवक इस हालत में अधारताल थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम अशोक पटेल है वह शाम को अपने घर पर खाना खा रहा था कि तभी क्षेत्र के ही रहने वाले गन्नू रैकवार, एवं पप्पू रैकवार द्वारा उसको बाहर बुलाकर पैर में चाकू से बाहर किए गए हैं। पुलिस के अनुसार घायल युवक जिसके दोनों पैरों में गंभीर चाकू के वार थे उसे तुरंत जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया गया है । वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों को तलाश किया जा रहा है इस गिरी घटना के विषय में और पता किया जाएगा कि आखिर युवक को चाकू से वार क्यों किए गए हैं। दूसरी ओर घायल युवा का अशोक पटेल का कहना था कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है
No comments:
Post a Comment