कांग्रेस विधायक का विवादित बयान डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों और महामंडलेश्वरों को बताया सांड, विधायक जी आम सभा को संबोधित कर रहे थे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे
प्रथम टुडे MP:-- सतना. पूर्व मंत्री और अमरपाटन कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने साधु-संतों और महामंडलेश्वरों सांड बताया है. दरअसल, विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह सतना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बयान दिया है.
कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संयोग ऐसा कि राम मंदिर आ गया, उधर महाकुंभ आ गया. कितना प्रचार हुआ, मैंने तो गणित लगाया, 10-12 करोड़ से ज्यादा लोग नहीं गए. मैं विज्ञान का विद्यार्थी रहा हूं, इंजीनियर हूं. 60 करोड़ लोग, वाट्सएप यूनिव
विधायक ने आगे कहा कि ये जो भारत की पहचान है, धर्म निरपेक्षता की, समाजवाद की. संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सबकुछ चरमरा रही है. बहुत बड़ी चुनौती. जिसे मंजिल समझ रहे हो जीतू भाई वो बसेरा है. मशाल जलाओ, अभी बहुत अंधेरा है.
No comments:
Post a Comment