[30/3, 23:30] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज गढ़ा थाने में अधिवक्ताओं द्वारा थाना प्रभारी से तिलवाड़ा थाने के आरक्षण और कुछ व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग को लेकर एक आवेदन पत्र सोपा ।
जिसमें अधिवक्ता पारस जैन ने बताया कि वे 29 तारीख की दरमियानी रात अपने किसी परिचित को देखने तीन साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज गए थे । वे परिचित को देखने के बाद मेडिकल कॉलेज के सामने चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे तभी डायल 100 मैं आरक्षक एवं दो से तीन लोग प्राइवेट बैठकर पहुंचे और उनके साथ गाली गलौज और बदतमीजी करने लगे, इसके बाद वे और उसके साथी वहां से यह कहकर की ठीक है आपको अच्छा नहीं लग रहा है हम यहां से चले जा रहे हैं ।
पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज थाना प्रभारी को सौ्पी
पूरी घटना का जिक्र करते हुए अधिवक्ता पारस जैन ने बताया कि उसके बाद में अपने साथी मोक्ष जैन, हर्ष ठाकुर एवं देवनारायण के साथ जब अपने घर के लिए आगे बढ़े तो, 100 डायल में पीछा करते हुए तिलवारा थाने का एक और आरक्षक के साथ गढ़ा थाने का एक आरक्षक एवं 100 डायल का ड्राइवर और एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति द्वारा उनकी कार को छोटा जैन मंदिर के सामने रोक कर घाट से उतरा और मारपीट की जब उन्होंने बताया कि वह अधिवक्ता है तो उनको थाने ले जाकर मारपीट की गई और उनके ऊपर झूठा मुकदमा जिसमें सरकारी काम में व्यवधान का लगाकर उनके ऊपर केस दर्ज कर दिया गया । आज पारस जैन अधिवक्ता एवं उनके साथ हर्ष ठाकुर देवनारायण ने थाने पहुंचकर बताया कि जब उन्होंने पता किया तो आरक्षक वीरेंद्र यादव द्वारा अपने हाथ से अपनी वर्दी फाड़ कर उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है । इसके बाद अधिवक्ताओं ने आज घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप और मांग की है कि तिलवारा का थाना क्षेत्र नहीं था तो गढ़ा थाने में आकर बदतमीजी और मारपीट करने के बाद झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है । अधिवक्ता पारस जैन ने कहा है कि अगर मारपीट करने वाले अन्य आरक्षक राहुल सोंधिया महेंद्र पटेल एवं एवं एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की जाती है । जिला बार एसोसिएशन के साथ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में रखेंगे और हाई कोर्ट में पूरे सबूत के साथ अपील करेंगे की आरक्षक एवं हंड्रेड डायल के चालक एवं अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए ।
[
No comments:
Post a Comment